Mohabbat Shayari in Hindi: Friends, we are sharing with you Mohabbat Shayari in Hindi, Mohabbat Shayari with images in the article. Love is that thing which has two bodies and one soul. We hope that you will like our Mohabbat Shayari.
Mohabbat Shayari in Hindi
अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।
मेरी हर सांस 😃 में तेरा नाम बसा है ,
रूठने 😔 की तेरी अदा पर हम फिदा हैं 😍 …
प्रपोज डे के दिन 🌹 माफ कर दे जो मेरी खता है 🙏
मेरे दिल ❤️ में तो बस इक तेरा ही नाम लिखा है,
तेरे बिन मेरी जिंदगी का हर इक ⏳ लम्हा सजा है।। 🌹🌹🌹
दिल❤ मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।
Mohabbat Shayari In Hindi Sad
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
छुपे छुपे से रहते हैं
सरेआम नही हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस दिल के होते हैं
उनके नाम नही हुआ करते।
खुदा की रहमत में, अर्जियां नही चलतीं!
दिलों के खेल में, खुदगर्जियां नही चलतीं!
चल ही पड़े हैं तो, ये जान लीजिए हुजूर!
इश्क़ की राह में, मनमर्जियां नही चलतीं!!
Mohabbat Shayari In Hindi 4 Lines
यूं तो मेरी हर बात समझ जाते हो तुम
फिर भी क्यों मुझे सताते हो तुम..
तुम बिन कोई और नही है मेरा,
क्या इसी बात का फायदा उठाते हो तुम।
जुदा होने की बात हमसे मत किजिये,
जुदा होकर तो कभी जी न पाएंगे,
अरे आप तो शायद जी लेंगे हमारे बिन,
मगर हम तो आपके बिना मर ही जायेंगे.
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर
मोहब्बत शायरी इन हिंदी
न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,
तू कभी मेरे सामने तो आया नही,
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।
यादे अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुस्किल तो नही,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.
एक ख्याल सा दिल मे समा जाता है,
वो जो एक शख्स मेरे दिल को बहुत भाता है,
उसकी आँखों से देखती हु मैं दुनिया सारी,
इस लिए हर तरफ बस वो ही नजर आता है।
Mohabbat Shayari in Hindi Text
प्यार गुनाह है तो होने ना देना,
प्यार खुदा है तो खोने ना देना,
करते हो प्यार जब किसी से तो,
कभी उस प्यार को रोने ना देना।
माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और प्यार दिल से करते है।
हर दुआ कबूल नहीं होती
हर आरज़ू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती…!!!
करूं तेरा ज़िक्र या एहसासों में रहने दूं
करूं तुझे महसूस या धड़कन में बहने दूं
तुझे लफ्जों में करूं बयां
या इबादत में रहने दूं.💕
Mohabbat Shayari In Hindi For Girlfriend
प्यार कोई करने वाली चीज नही
प्यार तो वो फीलिंग है जो हर किसी के लिए नही आती
और जिसके लिए एक बार आ जाए
तो फिर जिंदगी भर नही जाती।
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम,
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम।
अजनबी बनकर आए थे वो..
जाने कब मेरी पहचान बन गए..
कहां कोई रिश्ता था उनसे..
देखते ही देखते मेरी जान बन गए..
अपनी बाहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
Mohabbat Shayari in Hindi Download
याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में॥
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता है,
पर फक्र है, मुझे इस बात पर की,
हर कोई मेरी पसंद पर ही मरता है।
दीवानों के जैसे करते 😜 हो शरारत😘 ,
हमको तो पता है, तेरे दिल ❤️ की हकीकत …
समझो ना ज़रा तुम, मौसम 🌀 का इशारा ,
ऐसे तो अकेले, ना होगा गुज़ारा 😍🌹 … ।।
तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है,
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती हैं,
की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनकर रहता है।
Mohabbat Shayari In Hindi Image
मोहब्बत तो जीने का नाम है,
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।
हर कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
पुरानी यादें होती है अक्सर सताने के लिए,
रिश्तों को बनाए रखना इतना भी मुश्किल नही साहब,
बस सबके दिलों में प्यार होना चाहिए उसे निभाने के लिए।
दिल की बात कहने को दिल करता है,
दर्दे जुदाई सहने को दिल करता है,
क्या करे किस्मत में है दुरिया वरना,
हमारा तो आपके दिल में रहने को दिल करता है.
ना मैं तुम्हें खोना 😣 चाहता हूँ ,
ना तुम्हारी याद में रोना 😭 चाहता हूँ …
जब तक ❤️ ज़िन्दगी हैं… मैं तुम्हारे साथ 🤝 रहूँगा,
बस यही बात तुम्हें कहना ☺️चाहता हूँ.
आई लव यू ??💐 … ।।
Mohabbat Shayari In Hindi With Images
इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए हैं बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मै भूल।
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नही सकते!
जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार किया करते थे,
याद उन्हें दिन-रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता,
जहाँ बैठकर उनका इंतज़ार किया करते थे.
क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह
कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह
हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये
आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाए।
मोहब्बत की शायरी
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ
रोज साहिल से समंदर का नज़ारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आईना हूं मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।
क्यों हम किसी के खयालो में खो जाते है,
एक पल की दुरी में रो जाते है,
कोई हमें इतना बता दे की, है ही ऐसे है,
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है.
Mohabbat Shayari In Hindi 2024
ना रूठना तुम हमसे कभी,
हमे तो मनाना भी नही आता…
चाहत कितनी है तुम्हारे लिए दिल में
हमे तो यह बताना भी नही आता।
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ़्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी ज़िन्दगी हो, तुम मेरी कायनात हो
प्यार कहते है आशिकी कहते है
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है।
हम तुझे याद करते हैं रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।
आप दिल से दूर हैं और पास भी,
तुम लवो की हँसी हो, और आँसू भी ,
आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,
तुम हमारी अमानत हो,और एक सपना भी।
दिल से रोये, मगर होंठों से मुस्कुरा बैठे,
यूं ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा ना दे पाये अपने प्यार का,
और हम उन के लिए ज़िंदगी लूटा बैठे।
पूरा दिन तेरी याद में गुजर जाता है,
रातों को भी तेरा ख्याल आता है,
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि,
हर जगह हर तरफ तेरा ही
चेहरा नजर आता है।
तुम्हारी निगाहे 😘 क्या कमाल करती है ,
कभी हकीकत तो कभी अप्साने 😅 बया करती है …
थम्सी जाती है उस पल ⌛ धडकने ,
थम्सी जाती है उस पल धरकने 🤔
जब तुम्हारी झुकी 😌 पल्के मोहब्बत ❤️ का इज़हार करती है … ।।
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे।
Mohabbat Shayari In Hindi English
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे
आप नही जानते की दिल में छुपा कर रखेंगे
देख ना ले आपको कोई हमारी आंखों में दूर से
इसीलिए हम पलकें झुका के रखेंगे।।
Naa samajho ki ham aapako bhulaa sakenge
Aap nahii jaanate kii dil men chhupaa kar rakhenge
Dekh naa le aapako koii hamaarii aankhon men duur se
Isiilie ham palaken jhukaa ke rakhenge..
मोहब्बत का पैगाम भेजा हैं तुम्हे
इसे महज़ एक फुल न समझना
मेंरे हर एक अहसास को बयाँ करते हैं ये
इन्हें प्यार से क़ुबूल करना…!!!
Mohabbat kaa paigaam bhejaa hain tumhe
Ise mahaz ek phul n samajhanaa
Menre har ek ahasaas ko bayaan karate hain ye
Inhen pyaar se kaubuul karanaa…!!!
तुम्हें क्या पता तेरे इंतजार में,
हमने कैसे वक्त गुजारा है,
एक बार नही हजारों बार,
तेरी तस्वीर को निहारा है.!
आँखों 👀 में रहा दिल में ❤️ उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुशाफिर 🌊 समंदर नहीं देखा …
पत्थर 🗿कहता है मुझे मेरा 💞 चाहने वाला,
मैं 🕯️मोम हूँ उसने मुझे छु कर 😍नहीं देखा … ।।
Mohabbat Shayari in English
Chhupe chhupe se rahate hain
Sareaam nahii huaa karate,
Kuchh rishte bas dil ke hote hain,
Unake naam nahii huaa karate.
Judaa hone kii baat hamase mat kijiye,
Judaa hokar to kabhii jii n paaenge,
Are aap to shaayad jii lenge hamaare bin,
Magar ham to aapake binaa mar hii jaayenge.
Yaade aksar hotii hai sataane ke lie,
Koii ruuṭh jaataa hai phir manaane ke lie,
Rishte nibhaanaa koii muskil to nahii,
Bas dilon me pyaar chaahie use nibhaane ke lie.
Har duaa kabuul nahiin hotii
Har aarazuu puurii nahiin hotii
Jinake dil men aap jaise log rahate hain
Unake lie dhadakan bhii jarurii nahiin hotii…!!!
Ajanabii banakar aae the vo..
Jaane kab merii pahachaan ban gae..
Kahaan koii rishtaa thaa unase..
Dekhate hii dekhate merii jaan ban gae..
0 Comments