Dooriyan Shayari in Hindi: Friends, today's article we have written on Dooriyan Shayari. In this article, we have put the best Dooriyan Shayari in Hindi collection which you will not find anywhere else. If you like our Dooriyan Shayari then you must share it with your friends.
Dooriyan Shayari in Hindi With image
दूरियाँ बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के,
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता…..
दूरियाँ ही नजदीक लाती हैं,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं,
दूर होकर भी कोई करीब हैं कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं…..
दूरियाँ शायरी हिंदी
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैं,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता हैं,
कौन चाहता हैं अपनों से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता हैं….
ना दूर हमसे जाया करों, दिल तड़प जाता हैं,
आपके ख्यालों में ही, हमारा दिन गुजर जाता हैं,
पूछता हैं यह दिल एक सवाल आपसे,
क्या दूर रहकर भी आपको हमारा ख्याल आता हैं….
2 Line Shayari on Dooriyan
माना कि दूरियां कुछ बढ़ सी गयी हैं लेकिन,
तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता हैं…
तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब हैं,
मीलों की दूरियां हैं और धड़कन करीब हैं…..
दूरियाँ शायरी इन हिंदी
गलतियों से जुदा तू भी नही, मैं भी नहीं,
दोनों इंसान हैं, ख़ुदा तू भी नही, मैं भी नहीं,
गलतफहमियों ने कर दी दोनो में पैदा दूरियां,
वरना फितरत का बुरा तू भी नही था, मैं भी नही……
इन राहों की दूरियां निगाहों की दूरियां
हम राहों की दूरियां फनाह हो सभी दूरियां
तेरी नज़रों से ओझल हो जायेंगे हम,
दूर फ़िज़ाओं में कहीं खो जायेंगे हम,
हमारी यादों से लिपट कर रोते रहोगे,
जब ज़मीन की मट्टी में सो जायेंगे हम,
Doorie Shayari
कुछ दूरियां तो कुछ फासले बाकी हैं
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फासले बाकी हैं
पल पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी हैं
हमें यकीन है वो देखा हुआ कल आएगा ज़रूर,
अभी वो हौसले वो यकीन बाकी हैं
बहुत दूर निकल आये हैं चलते चलते हम
बहुत दूर निकल आये हैं चलते चलते
अब ठहर जाएँ कहीं शाम के ढलते ढलते
रात के बाद सहर होगी मगर किस के लिए
हम भी शायद न रहें रात के ढलते ढलते
दूर निगाहों से बार बार जाया न करो
दूर निगाहों से बार बार जाया न करो
दिल को इस कदर तड़पाया न करो तुम
बिन एक पल भी जी न सकेंगे हम
यह एहसास बार बार हमे दिलाया न करो
उनके दूर जाने के साथ आंखे नम थी
ज़िन्दगी उनसे शुरू उन पर खत्म थी
वो रूठ के दूर रहने लगे हमसे शायद
हमारी मोहब्बत में ही कमी थी
कुछ कह गए, कुछ सह गए,
कुछ कहते कहते रह गए..❗️
मै सही तुम गलत के खेल में,
न जाने कितने रिश्ते ढह गए..‼️
Dooriyan Status 2 line
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते हैं...
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते हैं ..
इस छोटी सी उम्र में कितना कुछ लिख दिया मैंने,
उम्रें लग जायेंगी, तुम्हे मुझे पूरा पढ़ने में।
जब रिश्ते ही दम तोड़ चुके हों....
तो फिर प्यार, इजहार,गलती का अहसास ,
सही गलत कुछ भी मैटर नहीं करता। 💕
Duriya Quotes with Images
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है ,
हम तन्हाई में बैठे रोते है,
लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते देखा है।
आज परछाई से पूछ ही लिया ,
क्यों चलते हो.. मेरे साथ..उसने भी हंसके कहा ,
और कौन है...तेरे साथ !!
उनका बादा भी अजीब था -
बोले जिन्दगी भर साथ निभाएंगे ,
पर पागल हम थे - ये पूछना भूल ही गए के
मोहबत के साथ या यादो के साथ !
दूरी का एहसास शायरी
भूल सा गया हैं बो मुझे ,
समज नहीं आ रहा की हम आम हो गए
उनके लिए या कोई खास बन गया है !
जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता
मुझे एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत मुझे आज भी हे !
उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू !
हजारो चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको..
पर दिल भी जिद पे अड़ा था कि अगर बो नहीं ,
तो उसके जैसा भी नहीं।
Dooriyan Shayari in Hindi image
बहुत उदास हे कोई तेरे जाने से हो
सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख ,
कोइ टूट गया है तेरे रूठ जाने से।
पास आकर सभी दूर चले जाते है अकेले थे हम,
अकेले ही रह जाते है इस दिल का दर्द दिखाए
किसे मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है।
तन्हा रहना तो सीख लिया ,
पर खुश ना कभी रह पायेगे ,
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे।
2 Line Shayari on Dooriyan in Hindi
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी..
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ..!!!
बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में...
इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं...!
बस एक भूलने का हुनर ही तो नहीं आता...
वरना भूलना तो हम भी बहुत कुछ चाहते हैं...!
काश ये दिल बेजान होता…
न किसी के आने से धडकता…
न किसी के जाने से तडपता…!
0 Comments